- डेटा संग्रह करने नारायणपुर पहुंची टीम
नारायणपुर – प्रखंड के गावों में अंगिका भाषा से संबंधित डेटा संग्रह किया गया. विदित हो भारतीय भाषा संस्थान, मैसूर की तरफ से भागलपुर एवं आसपास के जिलों में अंगिका के डेटा संग्रहण का कार्य 05 नवंबर से किया जा रहा है जो 13 नवंबर तक किया जाएगा. भारतीय भाषा संस्थान का उद्देश्य भारत की सभी मातृभाषाओं के विकास के लिए उचित कदम उठाना है. इसी दिशा में कार्य करते हुए संस्थान के सहायक निदेशक डॉ नारायण चौधरी के निर्देशन और शान्तनु कुमार के नेतृत्व में कुमारी आकांक्षा,
रूपेश कुमार पांडेय, मुकेश कुमार, ज्योति कुमारी, निखिल कुमार एवं गीता के एस आदि लोग की मैसूर की टीम विभिन्न जिलों का दौरा कर यहां के लोगों से उनका मूल स्पीच एवं टेक्स्ट डेटा संग्रह कर रहे है जिससे कि अंगिका को भाषा तकनीकी के क्षेत्र में जो अंगिका का प्रतिनिधित्व कम है उसे पूरा किया जा सके. मौके पर मधुर मिल नायक, रणजीत मंडल, हरिचंद्र साह, अभिषेक राज, नंददेव दास, पामो देवी आदि ने आवश्यक सहयोग किया.