


बिहपुर – बिहपुर प्रखंड व अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आज बुधवार 9 नवंबर को दिन के 11 बजे से शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है.इस धरना पर्दशन में तमाम नागरिक ,बुद्धिजिवी ,छात्र ,नौज वानों से अपील किया गया है की अन्याय के खिलाफ लामबंद हों.आपलोगों की उपस्थिति अनिवार्य है.
