बिहपुर – प्रखंड के लत्तीपुर दक्षिण पंचायत के गौरीपुर में मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भगवान कुमार कार्तिकेय की पूजा व तीन दिवसीय मेला शुरू हो गया है। अल सुबह से ही श्रद्धालू भक्तों द्वारा भगवान कार्तिकेय को मूढ़ी व गूढ़ से लाई चढ़ाया गया. वहीं मेला कमिटी के अध्यक्ष सुबेस प्रसाद राय व सचिव प्रो वरुण कुमार राय ने बताया की भगवान कार्तिकेय के प्रतिमा का विसर्जन 11 नवंबर को स्थानीय कलबलिया गंगा धार में किया जाएगा.
मेले परिसर में मिठाई ,खिलौनों ,लकड़ी ,झूला आदि दुकानें सज गई है.मेला देखने लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ रही है।मेले के शांतिपूर्ण संचालन में स्थानीय ग्रामीण युवक व बिहपुर पुलिस के सक्रिय भागेदारी रहती है.मेला देखने क्षेत्र के चार -पांच गांवों के लोग यहां आते है.मालूम हो की भगवान कार्तिकेय को मुढि व शक्कर बनी लाई चढावे में चढ़ाया जाता है.
वही सत्यदेव सेवा संघ के संयोजन व नाट्य कला परिषद गौरीपुर के ग्रामीण कलाकारों के द्वारा 9 नवंबर एवं 10 नवंबर को नाटक का सफल मंचन गौरीपुर के ग्रामीण कलाकारों के द्वारा किया जाएगा.वही मेले के सफल संचालन में संतोष राय ,रंजीत राय ,सरपंच लालमोहन ,मृत्युंजय चौधरी ,संजीव कुमार ,लीलाधर चौधरी ,नितेश चौधरी व सुदर्शन भारद्वाज आदि की सक्रिय भूमिका देखी गई जा रही है.