बिहपुर – बिहपुर प्रखंड व अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार व बिचौलिया के खिलाफ बुधवार को पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया गया.धरना-प्रदर्शन का अध्यक्षता कर रहे मुखिया संघ के अध्यक्ष सह बिहपुर मध्य पंचायत के मुखिया मनोज कुमार व वार्ड सदस्य सह वार्ड संघ के अध्यक्ष रवि प्रकाश भारती ने कहा बिहपुर बीडीओ द्वारा आए दिन पंचायत के जन-प्रतिनिधियों का अपमान किया जाता है.कोई भी विकास योजना पर बातचीत करने पर कमीशन की मांग की जाती है.वहीं मंच संचालन कर रहे सामाजिक न्याय आंदोलन,बिहार के संयोजक गौतम कुमार प्रीतम व कामरेड सुधीर यादव ने कहा प्रखंड व अंचल कार्यालय दलालों व बिचौलिया का अड्डा बन गया है.
वहीं मोटेशन, सहित प्रधान मंत्री आवास योजना, जलनल योजना, वृद्धापेंशन जैसी योजना तक में लूट-खसोट मची है।सरपंच प्रमोद सिंह व सरपंच कैलाश यादव ने कहा कि बिहपुर प्रखंड मुख्यालय में लगे सीसीटीवी ही बता देगा कि यहां किस प्रकार दलालों और पदाधिकारीयों का कब्जा है.जिला परिषद बिहपुर 02 के सदस्य व राजद के प्रखंड अध्यक्ष मोइन राईन व उप प्रमुख मो एनामूल ने कहा कि बिहपुर के ईमानदार जन प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता ने ठान लिया है जब तक बिहपुर प्रखंड मुख्यालय को भ्रष्टाचार व दलालों से मुक्त नही कर लेगें तब-तक यह आंदोलन चरणबद्ध तरीके से चलता रहेगा।
धरना-प्रदर्शन के माध्यम से निम्नलिखित मांग की गई.जिसमें बीडीओ व सीओ कार्यालय को भ्रष्टाचार मुक्त करें,बीडीओ सतीश कुमार को अविलंब बर्खास्त करें, अपराधी प्रवृति के स्वच्छता गृही राजीव यादव को बर्खास्त करते हुए अविलंब गिरफ्तार करें , बिहपुर प्रखंड व अंचल के तमाम योजनाओं में हो रहे लूट-पाट बंद करें,बिहपुर मध्य पंचायत वार्ड नंबर 8 में पिछले कई वर्ष से आंगनबाड़ी नही चलता है. इसका जांच कर दोषी पर कानून सम्मत कार्रवाई करें।धरना प्रदर्शन में कई पंचायत प्रतिनिधि व लोग मौजूद थे.