


नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चूहर पूरब पंचायत वार्ड संख्या ग्यारह के ग्रामीणों ने जल नल योजना से आपूर्ति नहीं होने पर बीडीओ हरिमोहन कुमार से लिखित शिकायत किया है. बीडीओ ने कहा कि यह योजना पीएचईडी से बना है जिसका जांच कर कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीण सहित वार्ड सदस्य अखरती खातुन ने बताया कि विभाग के जेईई सहित अन्य को बार बार शिकायत किया लेकिन जब से बनकर तैयार हुआ अब तक एक बार भी जलापूर्ति नहीं हुई है.
