विपिन ठाकुर, गोपालपुर (नवगछिया)
153 गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से चौथी बार विधायक बनने हेतु चुनावी दंगल में ताल ठोकने को तैयार हैं विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल जी. यहाँ से चार बार विधायक बनने का रिकॉर्ड अब तक कांग्रेस के स्व मदन प्रसाद सिंह के नाम रहा है. यदि इस बार विधायक गोपाल मंडल चुनाव जीतने में सफल रहते हैं तो स्व मदन प्रसाद सिंह का रिकॉर्ड टूट जायेगा. गंगा व कोसी कछार में अवस्थित गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र का गठन 1957 ई में हुआ. यहाँ के पहले विधायक बनने का गौरव सैदपुर निवासी सीपीआई के स्व का मणिराम सिंह उर्फ गुरूजी का प्राप्त हुआ था. गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में गोपालपुर, कंदरा, इस्माइलपुर व नवगछिया प्रखंड तथा नवगछिया बाजार शामिल है. बाढ, कटाव तथा अपराध यहाँ की प्रमुख समस्या है. केले की खेती प्रयाप्त होने के कारण केलांचल के रूप में यह क्षेत्र प्रसिद्ध है. परन्तु उद्योग -धंधे के अभाव में रोजी -रोजगार के लिये बडी संख्या में लोग महानगरों का रुख करते हैं.
हालाँकि अभी तक किसी भी गठबंधन व दलों ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. परन्तु राजग गठबंधन से जदयू के कद्दावर विधायक गोपाल मंडल का चुनाव लडना तय है. महागठबंधन से यहाँ किस दल के प्रत्याशी चुनावी दंगल में विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ मैदान में उपकेंद्र. यह अभी तक साफ नहीं हुआ है. परन्तु किसी जमाने में राजद का गढ माना जाने वाले गोपालपुर विधानसभा से राजद उम्मीदवार के लडने की प्रबल संभावना बताई जा रही है.
अब तक निर्वाचित विधायकों की सूची-
(1)1957-1962 – सीपीआई के का मणिराम सिंह
(2)1962-67- कांग्रेस की माया देवी
(3)1967-69 -सीपीआई के मणिराम सिंह
(4)1969-72 -कांग्रेस के मदन प्रसाद सिंह
(5)1972-77-कांग्रेस के मदन प्रसाद सिंह
(6)1977-80-सीपीआई के का मणिराम सिंह
(7)1980-85-कांग्रेस के मदन प्रसाद सिंह
(8)1985-90-कांग्रेस के मदन प्रसाद सिंह
(9)190-95-भाजपा के ञानेश्वर प्रसाद यादव
(10)1995-2000-जनता दल के डा आर के राणा
(11)2000-05-राजद के डा आर के राणा
(12)2005नवम्बर तक -राजद के अमित राणा
(13)2005-10 जदयू के नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल
(14)2010-15-जदयू के नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल
(15)2015 -2020 जदयू के नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल.