कार्तिक पूर्णिमा पर मेला परवान पर
नाटक भ्रष्टाचार पर रोक का हुआ मंचन
बिहपुर – लत्तीपुर दक्षिण पंचायत के गौरीपुर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगा मेला तीसरे दिन गुरुवार को अपने परवान पर रहा.लोगों ने मेले का जमकर लुफ्त उठाया.वहीं मेले में गौरीपुर युवा संघ के तत्वाधान में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें गौरीपुर के विनीत ,रंजीत ,पंकज व किंकर पहलवान ,अमित पहलवान लत्तीपुर के प्रभाष और विकास पहलवान और विक्रमपुर के कारे पहलवान ने दांव -पेंच आजमाए. दंगल के आयोजनकर्ता गुवाहाटी के संदीप दोकानिया और निर्णायक की भूमिका पूर्व पंसस नितेश चौधरी ,
दिवेश झा ,उमाशंकर राय और लीलाधर चौधरी थे. वहीं दंगल में विजेता लत्तीपुर के प्रभाष पहलवान बने.उसने गौरीपुर के पंकज पहलवान को पटखनी दिया. विजेता पहलवान को 2100 रुपया नकद और मेडल दिया गया.इधर मेला युवतियों ,बच्चों व महिलाओं ने कार्तिक भगवान को मूढ़ी और गूढ़ से बने लाय (मिठाई ) चढ़ाया.वहीं नाटक भ्रष्टाचार पर रोक का सफल मंचन भी किया गया.मेला के अध्यक्ष सुबेस प्रसाद राय और सचिव प्रो वरुण कुमार राय ने बताया की कार्तिक भगवान के प्रतिमा का विसर्जन 11 नवंबर की सुबह स्थानीय गंगा धार में किया जाएगा.वहीं मेला के सफल संचालन में संतोष राय ,रंजीत राय ,सरपंच लालमोहन राय ,मृत्युंजय चौधरी,संजीव कुमार आदि सक्रिय दिख रहे थे.