भागलपुर: रेलवे स्टेशनों पर बने फूड स्टॉलों पर स्नैक्स के साथ सैनिटाइजर और मास्क भी मिलेंगे। इसके लिए मालदा रेल मंडल के आधा दर्जन स्टेशनों की सूची तैयार की जा रही है। रेलवे पहले फेज में मालदा टाउन, साहिबगंज, भागलपुर, सुल्तानगंज और जमालपुर स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू करने की तैयार कर रही है। महीने के अंत इसकी शुरुआत होने की उम्मीद है। यात्री इन स्टॉलों पर निर्धारित मूल्य पर संबंधित सामान खरीद सकेंगे।
25 सितंबर के बाद और ट्रेनें चलने की उम्मीद : दरअसल, 23 मार्च से ही यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद है। अभी भागलपुर-साहिबगंज-किऊल रेल सेक्शन, दिल्ली के दो और अगरतला के लिए एक कोविड स्पेशल के रूप में चल रही है। 25 सितंबर के बाद भागलपुर से कुछ और ट्रेनें चलने की उम्मीद है। इसके लिए मंडल कार्यालय से रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भी भेजा गया है। कुछ और नई स्पेशल ट्रेनें चलने के बाद यात्रियों की भीड़ बढ़ेगी। ट्रेन से सफर के दौरान यात्रियों को पास में सैनिटाइजर रखना और मास्क पहनना अनिवार्य है।
सुरक्षित यात्रा को देखते हुए लगेंगी कियोस्क मशीन : सुरक्षित यात्रा के उद्देश्य से भागलपुर जंक्शन पर कियोस्क मशीन लगेगी। इसमें यात्रियों को कोरोना से बचाव के लिए हर तरह के उपकरण व मेडिकल संबंधी सामान उपलब्ध होंगे। साथ ही मशीन से डिस्पोजल बेडरोल भी मिलेंगे। एटीएम की तरह दिखने वाली इस मशीन में यात्रियों को पैसे डालने होंगे। मशीन में लगी स्क्रीन में संबंधित सामान की सूची और मूल्य दर होगी। यात्री अपनी जरूरत के सामान को खरीद सकेंगे।
पारदर्शिता के लिए ‘नो बिल नो पेय का बोर्ड लगाना जरूरी : पैसे को लेकर पारदर्शिता बरतने के उद्देश्य से स्टेशनों पर खुले फूड स्टॉल पर ‘नो बिल नो पेय’ का बोर्ड लगाना अनिवार्य होगा। रेलवे बोर्ड की ओर से इसके लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। स्टॉल पर खानपान और दूसरे सामान लेने पर फूड स्टॉल संचालकों को बिल देना अनिवार्य होगा। संचालकों को बिल देने के लिए पीओएस (प्वाइंट ऑन सेल) मशीन रखनी होगी।
अभी जिन ट्रेनों का परिचालन हो रहा है, उनके एसी क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को चादर, तकिया और कंबल नहीं दिए जा रहे हैं। मास्क पहनना भी अनिवार्य है। इसलिए कुछ स्टेशनों पर डिस्पोजल बेडरोल मिलेंगे। यात्री इसे पैसे देकर खरीद सकेंगे। जल्द ही इसकी शुरुआत होगी। – यतेंद्र कुमार, डीआरएम, मालदा रेल मंडल।