पूर्णिया: शहरी इलाके में शिविर लगाकर कोरोना की जांच शुरू कर दी गई है। जिले में टेस्ट की संख्या दो लाख के पास पहुंच गई है। टेस्ट की संख्या बढ़ने से अभी जिले में कोरोना संक्रमितों की दर काफी नियंत्रित है।
रविवार को आरएनसाह चौक पर शिविर लगाकार कोरोना टेस्ट किया गया। सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा और डीपीएम ब्रजेश कुमार ने शिविर का निरीक्षण किया। सिविल सर्जन ने बताया कि अब कोई व्यक्ति भी कोरोना जांच करा सकते हैं। शहरी इलाके में नियमित रूप से टाउन हॉल और सदर अस्पताल में जांच की जा रही है। यहां पर एंटीजन किट से जांच की जा रही है। इसका परिणाम तुरंत दे दिया जाता है। रविवार को 42 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले।
इसमें शहरी इलाके से 18 हैं। आरएनसाह चौक पर लगे शिविर में 100 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। इसमें पांच पॉजिटिव मिले। जिले में टोटल एक लाख 99 हजार 900 टेस्ट किया जा चुका है। इसमें 5,410 पॉजिटिव पाए गए। इसमें 4,883 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 516 एक्टिव मरीज हैं। 11 लोगों को मौत अबतक जिले में कोरोना के कारण हो चुकी है।