बिहपुर – लत्तीपुर दक्षिण पंचायत वार्ड दस गौरीपुर से 8 नंवबर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेले देखने के दौरान लापता हुये युवक साईबॉल पॉल( 34 वर्ष ) का शव सबौर थानाक्षेत्र के ममलखा पंचायत के मसाढू गंगा घाट पर तैरता हुआ शव शुक्रवार को सबौर पुलिस ने बरामद किया.साईबॉल पॉल अपने ननिया ससुराल पूर्व मुखिया श्यामसुंदर राय के घर अपनी पत्नी नेहा पॉल और बेटी टूकटूक के साथ आया हुआ था. साईवॉल पॉल मूलतः गाजियाबाद उत्तरप्रदेश के रहने वाले थे.फिलहाल वह रांची में आईटी कंपनी में काम करता था.वह कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले मेला देखने ननिया ससुराल आया था.
साईबॉल ने किसी दूसरे कंपनी में इंटरव्यू दिया.जिसमें उसका जॉब फाइनल हो गया था.इसी खुशी में वह मिठाई लेने मेला गया था.जो वापस नही लौट कर आया.परिजनों ने अखबार में छपी खबर को देखने का बाद पहचान किया.उसके बाद परिजन भागलपुर पोस्टमार्टम हॉउस में जाकर शव का शिनाख्त किया.साईवॉल की शादी 8 वर्ष पहले हुआ था. वह दूसरी वार गौरीपुर आया था.इस गुमशुदगी के बाबत बिहपुर थाना केस दर्ज कराया था.वहीं शव मिलने की सूचना पर बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह भागलपुर पहुंचे.उन्होंने बताया शव की पहचान परिजनों ने किया है।वहीं शव का पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है.