


नारायणपुर – प्रखंड जीविका कार्यालय का स्थानांतरण रेलवे स्टेशन रोड हिज्बुर रहमान के आवास से सनलाइट मैदान के पश्चिम- दक्षिण क्षेत्र के मालाकार टोला में मींटू मालाकार के आवास में शिफ्ट हुआ. प्रखंड परियोजना प्रबंधक बी. एन बिहंगम ने बताया कि सोमवार से नये स्थान पर कार्यालय का काम होगा.
