- कुल 546 मामलों का हुआ निष्पादन
नवगछिया प्रतिनिधि – नवगछिया व्यवहार न्यायालय में आयोजित लोक अदालत में कुल 546 मामलों का निष्पादन हुआ है. जिसमें ₹1,02,22,083 का राजस्व प्राप्त हुआ और ₹1,60,51,605 का समायोजन किया गया. इससे पूर्व लोक अदालत का उद्घाटन न्यायिक पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं ने दीप प्रज्वलित कर किया. लोक अदालत के बेहतर संचालन के लिये कुछ छः बैंच बनाये गए थे.
अदालत शुरू होते ही लाभार्थियों की भीड़ लोक अदालत में लग गयी जो समाप्त होने तक जारी रहा. पहले बैंच पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय अखौड़ी अभिषेक सहाय, पैनल अधिवक्ता सुमन कुमार सिंह थे. दूसरे बैंच पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम फिरोज अकरम और पैनल अधिवक्ता के रूप में कुंदन कुमार चौधरी थे. तीसरे बैंच पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय राकेश रंजन सिंह, पैनल अधिवक्ता राजकिशोर पोद्दार थे.
चौथे बैंच पर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी रविरंजन और पैनल अधिवक्ता नंदलाल यादव थे. पांचवे बैंच पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सुभाषचंद्र निषाद और पैनल अधिवक्ता अमित कुमार यादव थे. छठे बैंच पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी तुषार सिंह और पैनल अधिवक्ता रविंद्र कुमार थे. लोक अदालत के लिये हेल्प डेक्स की भी स्थापना की गयी थी, जिसमें विनय कुमार, अनमोल कुमार और पिंकू कुमार की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.