


- ट्रैक को अनुकूल बनाने की प्रक्रिया शुरू
नवगछिया – कटिहार बरौनी रेल खंड पर ट्रेनों के रफ्तार को अधिक करने के लिये विभागीय अभियंताओं ने तैयारी करना प्रारंभ कर दिया है. इसको लेकर विभाग के अनुभवी अभियंता ट्रैक को अनुकूल बनाने और विभिन्न जगहों पर ट्रैक की स्थिति का निरीक्षण कर रहे हैं. शनिवार को अभियंताओं के एक दल ने ट्रैक का विभिन्न जगहों पर निरीक्षण किया है. जानकारी सामने आयी है कि वर्तमान में ट्रेनों की रफ्तार काफी स्लो है, जिसे बढ़ा कर 120 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक करना है. इसको लेकर विभिन्न जगहों पर शनिवार को ट्रेलब किया गया.

अलग-अलग स्टेशनों पर लिया गया ब्लॉक
कटिहार बरौनी रेलखंड के बीच शनिवार को सेमापुर काढागोला स्टेशन के बीच दो – दो घंटे का ब्लॉक लिया गया. साथ ही खरीक एवं नवगछिया के बीच डेढ़ – डेढ़ घंटे का ब्लॉक लिया गया. इस दौरान किसी भी तरह की कोई ट्रेनें प्रभावित नहीं हुई.
