भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर,भोलानाथ पूल फ्लाईओवर इसाकचक पहुंचकर संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा विराट सभा का आयोजन किया गया, सभा में उपस्थित कहलगांव विधायक पवन यादव ने भी शिरकत की, पूर्वी क्षेत्र के लोगों की मांगे हैं जिस तरह भोलानाथ पुल फ्लाईओवर ब्रिज से उत्तर और दक्षिण वालों को सुविधा होगी उसी तरह पूरब और पश्चिम बालों के लिए भी पहुंच पथ दी जाए जिससे तकरीबन दर्जनों गांव के पांच लाख की जनसंख्या वाले गांव के लोगों को आने जाने में सुविधा हो,
वहीं प्रदर्शनकारियों ने कहा हम लोगों को खुशी है कि भोलानाथ पूल फ्लाईओवर ब्रिज बन रहा है अगर पहुंच पद नहीं दिया गया तो पूर्वी क्षेत्र वालों के लिए फ्लाई ओवर ब्रिज बनने का कोई फायदा नहीं होगा, वही संस्थान के संयोजक प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि बिना पहुंच पथ बने यह फ्लाईओवर ब्रिज नहीं बनने दूंगा चाहे इसके लिए उग्र से उग्र आंदोलन क्यों ना करना पड़े, हमारी मांगे हैं इस भोलानाथ पुल ओवर ब्रिज से पहुंच पथ भी जोड़ा जाए जिससे पूर्वी क्षेत्र वालों को आने जाने में काफी सुविधा हो ,
हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो यह प्रदर्शन और भी बृहद रूप में किया जाएगा इसके लिए सड़क जाम करना पड़े तो करने को तैयार हूं। वही कहलगांव विधायक पवन यादव ने कहा यह फ्लाईओवर ब्रिज 137 करोड रुपए से बनाया जा रहा है पूर्वी क्षेत्र के लोगों का साफ तौर पर कहना है इस ब्रिज से इसाक चक और डिक्शन रोड जाने के लिए पहुंच पथ दी जाए मैं इस बारे में सरकार से बात करूंगा चाहे इसके लिए बिहार राज्य व केंद्र स्तर पर क्यों ना बात करना पड़े मैं करूंगा।