नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस पर धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया । बाल दिवस के अवसर पर स्कूल के बच्चों के नन्हें कदम जमकर थिरके । बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई । मौके पर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ ।
इसके बाद केक काटकर चाचा नेहरू की जयंती मनाई गई । मौके पर बच्चों के द्वारा फैंसी ड्रेस , भाषण, सहित कई विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । मौके पर विद्यालय के निदेशक रामकुमार साहू ने बताया कि बाल दिवस पर हमें बच्चों के साथ एक शपथ लेना चाहिए कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं और वह हमेशा सच बोलते हैं इसी प्रकार से हमें बच्चों से भी प्रेरणा लेनी चाहिए हमेशा छल कपट से दूर रहते हैं ।
आज के नौनिहालों को और ल समृद्ध होने की आवश्यकता है आधुनिक युग में भी बच्चे को आगे बढ़ाना है । और अभिभावक को उस पर निगरानी भी बनाए रखना है । मौके पर विद्यालय के प्राचार्य के के सिंह सचिव कृष्ण कुमार साहू सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं सहित सैकड़ों की संख्या में अभिभावक उपस्थित थे ।