- बिना सुरक्षा का पहुंचा था सरकारी अमला, ग्रामीणों ने जमीन पर जाने से किया इनकार
कोसकीपुर के 84 पर्चा धारियों को उसके जमीन पर कब्जा दिलाने की प्रक्रिया रंगरा अंचलाधिकारी के स्तर से शुरू कर दिया गया है. रंगरा के अंचलाधिकारी आशीष कुमार के निर्देश पर सोमवार को राजस्व कर्मचारी और सरकारी अमीन को जमीन नापी करने के लिये भेजा गया था. गांव के लोगों ने बताया कि सरकारी कर्मचारी और अमीन बिना किसी सुरक्षा के ही गांव पहुंचे थे, इसलिये ग्रामीणों ने उनके साथ जमीन नापी के लिये जाने से मना कर दिया.
विभिन्न कागजातों और भौगौलिक स्थिति की जानकारी लेने के बाद दोनों कोसकीपुर से लौट आये. रंगरा के अंचलाधिकारी आशीष कुमार ने कहा कि पर्चाधारियों को उनके जमीन पर दखल दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सोमवार को नापी शुरू की गयी है. आये दिन भी नापी करवाया जाएगा. मालूम हो कि पिछले दिनों कोसकीपुर पहुंचे गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज से गांव के पर्चाधारियों ने अपराधियों द्वारा जमीन पर कब्जा कर लिये जाने की शिकायत की थी. जिसके बाद मामला पदाधिकारियों के संज्ञान में दिया गया था.