- 50 फीसदी से भी कम है छात्र छत्राओं की उपस्थिति
- दूसरे विद्यालय में भी नहीं आ रहे छात्र
- मामला मिड के मील में छिपकली मिलने का
नवगछिया – मिड डे मील में छिपकली मिलने के बाद चौथे दिन भी मदहतपुर मध्य विद्यालय की स्थिति जस की तस है. सोमवार को भी रसोई घर में ताला लटका मिला. प्रधानाध्यापक को छोड़ सभी शिक्षक विद्यालय में नियमित हैं. छात्र छत्राओं की उपस्थिति 50 फीसदी से भी कम है. टिफिन होते ही अधिकांश छात्र भोजन करने घर चले गए जबकि कुछ छत्राओं ने घर से लाया गया भोजन कर रही थी. वर्ग तीन की परिधि कुमारी, सुगंधा भारती, वर्ग चार की अनुप्रिया – 04, वर्ग तीन परिधि सेकेंड, वर्ग एक की सृष्टि
सृष्टि क्लास रूप में बैठ कर भोजन कर रही थी. सबों को पता था कि मिड डे मील में छिपकली पक गयी थी.
सबों ने बताया कि उनलोगों को ज्यादा कोई दिक्कत नहीं हुई थी, बस सर घूम रहा था. छत्राओं ने कहा कि वे लोग एक किलोमीटर दूर से विद्यालय आती हैं. स्कूल में मिड डे मील मिल जाता है तो अच्छा रहता है. छत्राओं ने कहा कि फिर से मिड डे मील को प्रारंभ करना चाहिये. मदहतपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया संजय सिंह ने सोमवार को विद्यालय पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया है. उन्होंने कहा कि विद्यालय को सुचारू रूप से चलाने के लिये वे पहल कर रहे हैं. उम्मीद है कि जल्द ही विद्यालय की विधि व्यवास्था को चुस्त दुरुस्त कर दिया जाएगा. इधर पंचायत के एक और मध्य विद्यालय दक्षिण में भी छात्र छत्राओं की उपस्थिति 50 फीसदी से भी कम है.
कुछ अभिभावक टिफिन के वक्त वहां पर अपने बच्चे को लेने पहुंच जाते हैं. अभिभावकों में विषाक्त मिड डे मील का खौफ अभी भी बरकरार है. यहां की प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी ने बताया कि दूसरे स्कूल की घटना के कारण कुछ कम छात्र छत्राएं स्कूल आ रहे हैं लेकिन धीरे धीरे स्थिति सामान्य हो जाएगी.
आज खुलेगा किचन का ताला
नवगछिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कृष्णन ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर विभागीय स्तर से कार्रवाई की जा रही है. मंगलवार को मिड डे मील शुरू करवाने को लेकर वे पहल करेंगे.