नवगछिया के गोपालपुर के संत नगर टोला सिंघिया मकंदपुर में स्थित ज्ञान वाटिका में स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस बाल दिवस पर बच्चों के द्वारा केक काटा गया | विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और फ्रेंडली क्रिकेट मैच का भी आयोजन हुआ। जिसमें नर्सरी से वर्ग 8 तक के लगभग 200 यात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इस मौके पर बच्चे काफी उत्साहित दिखे, विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पंडित नेहरू दूरदर्शी विचार धारा के व्यक्ति थे। उन्हें बच्चों के प्रति काफी स्नेह था। वे कहतें थे की बच्चे राष्ट्र के भविष्य हैं। उनके ऊपर भविष्य का भारत लिखा हुआ । मौके पर विद्यालय के सभी गणमान्य शिक्षक मौजूद रहे। क्रिकेट के विजेता एवं उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ी को अध्यापको द्वारा मैडल देकर सम्मानित किया गया।