भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर,हरियाणा के फरीदाबाद में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित पावर लिफ्टिंग कंपटीशन में भागलपुर के तीन खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल सहित अलग-अलग पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। फरीदाबाद में आयोजित पावर लिफ्टिंग कंपटीशन में देश के अलग-अलग हिस्सों से कई प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें भागलपुर के कई खिलाड़ी शामिल रहे।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भागलपुर जिले की अनु प्रिया ने 66 किलोग्राम भार वर्ग में भागीदारी करते हुए बेंच प्रेस एवं डेड लिफ्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया और गोल्ड मेडल जीतकर जिले एवं राज्य का नाम रोशन किया है।
इसके अलावे भागलपुर के ही रवि शंकर ने 100 किलोग्राम भार वर्ग में भागीदारी करते हुए डेड लिफ्ट में दूसरा स्थान हासिल कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया है साथ ही अजीत राणा ने 68 किलोग्राम भार वर्ग में भागीदारी करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त कर ब्रोंज मेडल प्राप्त किया। जीत हासिल करने के उपरांत तीनों खिलाड़ी भागलपुर पहुंचे जहाँ उनका स्वागत युवा समाजसेवी बिजय कुमार यादव द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं मिठाई खिलाकर किया गया।
वही सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए युवा समाजसेवी विजय कुमार यादव ने कहा कि जब जिले के युवक- युवतियां अपनी कड़ी मेहनत के बल पर जीत हासिल करते हैं और जिले के साथ राज्य का का नाम रोशन करते हैं तो इससे ज्यादा गर्व की बात कुछ और नहीं हो सकती। उन्होंने पावर लिफ्टिंग के ट्रेनर अजीत राणा का धन्यवाद देते हुए कहा कि हमें हमेशा ऐसे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देना चाहिए और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। इस अवसर पर संजय साह,अभिनंदन यादव, आशीष कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे।