भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर जिले में शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलती तस्वीरे सामने आई है ,जहां भागलपुर जिले क़े नाथनगर स्थित राजकीय इंटर स्तरीय विद्यालय में दशमी कक्षा की सेंटप परीक्षा दौरान छात्रा खुलेआम नकल करते दिख रहे है,जानकारी के अनुसार दशमी की सेंटप परीक्षा पास होने के बाद मैट्रिक बोर्ड एग्जाम में बैठने की अनुमति मिलती है,वही विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती माधुरी कुमारी ने बताई की विधायलय में छात्रा की संख्या होने के कारण एक बेंच पर चार परीक्षार्थियों को बैठाया गया था ,नकल कोई छात्र नही कर रहे थे।