बिहपुर। प्रखंड के उपप्रमुख मोहम्मद एनामूल ने पत्रकारिता के आड़ में सोशल मीडिया तथा खबरों की तह तक समाचार पत्र में झूठा समाचार प्रकाशित कर छवि व सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल करने को लेकर फर्जी पत्रकार पर केस दर्ज कराया है। जिसमें उसने बिहपुर निवासी फर्जी पत्रकार मोहम्मद सबरार को नामजद किया है। उपप्रमुख ने अपने आरोप में बताया की फर्जी पत्रकार मोहम्मद सबरार अलम फर्जी पत्रकारिता के आड़ में मेरे खिलाफ सोशल मीडिया तथा खबरों की तह तक (निडर व निष्पक्ष ) समाचार पत्र में झूठा खबर प्रकाशित कर मेरी छवि ,सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल करने का प्रयास कर रहा है।
जिससे मैं काफी परेशान व आहत हूं। जब मैंने 12 नवंबर को सबरार आलम को कहा झूठा खबर क्यों छाप रहे हो और वीडियो क्यों चला रहे हो। उसने मुझसे पैसे की मांग की नही देने पर कहा झूठा खबर छाप देंगे। मोहम्मद सबरार आलम एक फर्जी पत्रकार है। जिसका जिला जन संपर्क पदाधिकारी भागलपुर को पत्रकार होने की जानकारी नही है, ना ही उनके कार्यालय में किसी प्रकार की जानकारी है। 9 नवंबर से ही सबरार आलम के द्वारा सोशल मीडिया व खबरों की तह तक के माध्यम से गलत प्रचार प्रसार कर रहा है। जिससे मैं मानसिक परेशानी का सामना कर रहा हूं।इस बाबत बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।