बिहपुर। मंगलवार को बिहपुर डाकबंगला परिसर में एनएच 106 (30 किमी मिसिंग लिंक )बिहपुर से फुलोत पर हरिओ के पास सड़क निर्माण के बीचोंबीच आ रहे गुम्माशाह अलैह हीरहमा के मजार को हटाने के मुद्दों पर सर्वदलीय नेताओं ने बैठक किया।जिसमें राजद प्रखंड अध्यक्ष सह जिप सदस्य मोईन राईन, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला , जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज लाल व भाकपा माले के निरंजन चोधरी ने खुले तोड़ पर.
प्रसासन की मनमानी का विरोध किया कहा जब मामला उच्च न्यायालय पटना में है तो जबरन मजार को हटना असंवेधानिक है।मामले को प्रसाशन तूल दे रहा है।अगर प्रशासन ऐसा करता है तो सभी पार्टियां एक जुट होकर आंदोलन व धरना प्रदर्शन करेगी।ज्ञात हो की एसडीओ नवगछिया द्वारा सोमवार को एनएच 106 के मुद्दे पर कहा गया था की निर्माण कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है।जहां टोल प्लाजा बनना है।वहां पर बीचोंबीच एक अति धार्मिक महत्व वाला मजार है।लोगों की सुरक्षा और जनहित को ध्यान में रखते हुये उसे स्थानांतरित किया जाना है।जगह चिन्हित कर ली गई है।