


थाना क्षेत्र के पचगछिया गांव से भागी लडकी वापस आई है।थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि लडकी की मां ने पचगछिया के ही कार्तिक मंडल पर अपनी लडकी का शादी की नियत से भगा ले जाने का मामला दर्ज करवाया था।जबकि लडकी अपने बयान में गुस्से से नानी के घर जाने की बात कह रही है।उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
