नवगछिया | परिवार विकास अभियान के अंतर्गत जिले में चल रहे परिवार नियोजन के पखवाड़े में गुरुवार को गोपालपुर पीएचसी में परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन प्रमुख रिंकू देवी , चिकित्सा प्रभारी डॉ सुधांशु कुमार, अस्पताल प्रबंधक आतिश कुमार राय अन्य कई गणमान्य लोगों ने फीता काटकर किया।
चिकित्सा प्रभारी ने परिवार नियोजन के अस्थाई और स्थाई, साधन का महत्व और इससे होने वाले फायदे के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिए। अस्पताल प्रबंधक आतिश कुमार राय ने कहा कि महिला बंध्याकरण से पुरुष नसबंदी ज्यादा आसान और सुविधाजनक है। इसके लिए आशा लोग सारथी रथ पर घूम कर प्रचार प्रसार कर रही है। और यह पखवारा 14 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा। मौके पर अकाउंटेंट जर्रार कासीम, कुणाल कुमार, एएनएम आशा , कई लोग मौजूद थे।