

नारायणपुर – जे पी कॉलेज नारायणपुर की कृर्षि योग्य 26 एकड़ जमीन की बंदोबस्ती 23 सितंम्बर (कल) बुधवार को महाविद्यालय परिसर में सीओ अजय सरकार के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों के समक्ष उंची बोली लगाने वाले किसान के नाम पट्टा बनाया जाएगा. आश्य् की जानकारी देते हुए प्राचार्य डा राजवंश यादव ने बताया इच्छुक किसान कृर्षि के बंदोबस्ती के लिए बोली में भाग लेकर कॉलेज परिवार को सहयोग करने की अपील की है.


