


नवगछिया | इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर चंडी स्थान से दो साल पहले शादी की नीयत से अपहरण कर लिए गए लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया दो वर्ष पूर्व कन्हैया शर्मा नामक युवक के साथ लड़की ने भाग कर शादी कर ली थी। जिसको लेकर लड़की की मां ने अपहरण का मामला इस्माईलपुर थाने में दर्ज करवाई थी। वहीं युवती को उक्त युवक से एक संतान भी है।
