


बिहपुर। गुरुवार की सुबह करीब तीन बजे एनएच 31 पर घूम रहे एक शातिर चोर को झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार व दरोगा मनोज चौधरी के द्वारा पकड़ा गया। झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया की शातिर चोर हरिओ का साजन कुमार है। जिसके पास ताला तोड़ने का समान के साथ मोबाईल व एक साइकिल भी बरामद किया गया है।
