रंगरा थाना परिसर में शनिवार को रंगरा चौक अंचलाधिकारी आशीष कुमार ने जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में अंचलाधिकारी के अलावे रंगरा ओपी अध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल भी उपस्थित थे। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के कुल 9 मामले अंचलाधिकारी के सामने लाया गया। भवानीपुर, सधुआ रंगरा, तीनटंगा दियारा आदि जगहों से इस जनता दरबार में मामले को लेकर दोनों पक्षों के लोग पहुंचे थे। इस संबंध में अंचलाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि 9 मामले में से कुल 4 मामले का दोनों पक्षों के बीच सुलह कराते हुए निष्पादन कर दिया गया।
रंगरा में लगा जनता दरबार चार मामले का हुआ निष्पादन || GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर November 20, 2022Tags: rangra me