


बिहपुर। प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम परिसर में दो दिवसीय उत्पन्ना एकादशी समारोह 20 नवंबर व 21 नवंबर को मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुये आयोजन समिति के प्रो इंदुभूषण मिश्रा ने बताया की उत्पन्ना एकादशी समारोह में हर बार की तरह इस बार भी भजन व प्रवचन का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें भजन गायक चंदन व मंटू अपनी शुरीली आवाज से पूरे इलाके में भक्ति का माहोल बनाएंगे। उत्पन्ना एकादशी की सफलता में नीरज मिश्रा ,अशोक कुमार ,विजय पाठक आदि सक्रिय दिखाई दे रहे हैं।
