नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने शनिवार को गोपालपुर थाना परिसर में एसआर केस के लंबित मामले को लेकर एसडीपीओ दिलीप कुमार सिंह के साथ समीक्षा किया.इस समीक्षा में पांच थाने के अनुसंधानकर्ता एवं थानाध्यक्ष ने भाग लिया.इस अवसर पर सर्किल इंस्पेक्टर मारकंडेय सिंह भी मौजूद थे.एसपी ने बताया कि गोपालपुर थाना में एसआर केस की संख्या 40 था .
जिसे सभी अनुसंधानकर्ता को उसे जल्द से जल्द लंबित मामले निष्पादन करने के लिए आदेश दिया. रंगरा थाना में 38 ,परबत्ता थाना में 24 ,ढोलबज्जा थाना में आठ एवं कदवा थाने में 12 मामले लंबित हैं. समीक्षा के बाद उन अनुसंधानकर्ता को आवश्यक निर्देश दिए गये. एसपी ने बताया कि गोपालपुर थानाकी समीक्षा के बाद वहां मौजूद अधिकारियों को लूट ,हत्या जैसे गंभीर अपराध को लेकर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया .एसपी ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने का सख्त निर्देश दिया गया.