नवगछिया – नवगछिया प्रखण्ड के कोसी पार ढोलबज्जा पंचायत में पंचयात भवन से लेकर मिल्की गांव तक सड़क के दोनों और वन विभाग की ओर से पेड़ लगाया गया हैं. 3 दिन भी नही हुए हैं पेड़ सुख गया हैं और घेराबंदी टूट कर बिखड़ गया. वृक्षारोपण व घेराबंदी में घोर लापरवाही बरती गई हैं. वृक्षारोपण सह घेराबन्दी तो कर दिया लेकिन ज्यादातर पेड़ सुख कर लकड़ी बन गयी हैं. घेराबन्दी भी सिर्फ़ नाम का किया गया हैं. सरपंच सुशान्त कुमार ने कहा सरकार एक तरफ पर्यावरण बचाने हेतू पेड़ लगानें का दिशा निर्देश जारी करती हैं वही वन विभाग के अधिकारी सिर्फ़ खाना पूर्ति कर रहें हैं.