नारायणपुर – प्रखंड के शहजादपुर पंचायत के विशनपुर गॉव में सोमवार को राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन,भारत सरकार के तत्वाधान मे नमामि गंगे परियोजना अन्तर्गत नेहरू युवा केन्द्र भागलपुर द्वारा ग्राम स्तरीय गंगादूत प्रशिक्षण कार्यशाला नाथनगर तथा नारायणपुर प्रखंड के सीमावर्ती पंचायत विशनपुर के पंचायत भवन में आयोजित की गई।जिसमे नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी नमामि पीयूष वाजपई,मुखिया कैलाश कुमार भारती,सरपंच नीरज मंडल,जल विशेषज्ञ कुमार गौतम,निशांत घोष,सामाजिक कार्यकर्ता सह युवा नेता हैप्पी आनंद राज,गंगा प्रहरी,स्काउट गाइड सिकंदर मंडल आदि उपस्थित रहे।
जिला परियोजना अधिकारी ने नमामि गंगे परियोजना के उद्देश्य के विषय में चर्चा किया तथा वीडियो प्रेजेंटेशन द्वारा नमामि गंगे परियोजना के कार्यों को दर्शाया गया।मुखिया एवम सरपंच द्वारा प्रतिभागियों को आम जन मानस को साथ लाने हेतु प्रयास करने हेतु आग्रह किया गया ।कुमार गौतम ने जल में आर्सेनिक जनित रोग के विषय मे बताया गया ,इसी क्रम में संबंधित क्षेत्र में तीन आर्सेनिक से पीड़ित रोगी की पहचान की गई।हैप्पी आनंद जी ने गंगा स्वच्छता हेतु युवाओं के योगदान के विषय विस्तृत चर्चा की गई।मृत्युंजय कुमार ने युवा मंडल के कार्यों से प्रतिभागियों को अवगत कराया।
निशांत घोष ने सोशल मीडिया के उपयोग व दुष्प्रभाव के विषय में बताया।सिकंदर जी ने गंगा की जैव विविधता के विषय में प्रतिभागियों को बताया।जीविका से वंदना देवी एवम रेणु देवी ने लघु उद्योग के विषय में बताया।प्रशिक्षण के विभिन्न सत्र के पश्चात पद यात्रा,नुक्कड़ नाटक,गंगा चौपाल,योग आदि कार्यक्रम किए गए।समापन के अवसर पर स्थानीय गंगा घाट में गंगा आरती का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण में वरिष्ट शिक्षक चंद्रदेव कुमार,शिक्षिका डोली देवी, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, स्पीयरहेड अभिषेक कुमार,सचिन कुमार ,गंगा प्रहरी मुकेश कुमार गंगादूत आदि उपस्थित रहे।