


नारायणपुर – शाहपुर निवासी रणजीत कुमार मंडल की शिक्षका पत्नी सुनीता कुमारी बास्की को लोक चिंतनविशिष्ट सम्मान पटना के गांधी संग्रहालय में विशिष्ट अतिथि बिहार हिन्दी प्रगतिशील समिति के श्री सत्यनारायण जी के हाथों प्राप्त हुआ. साहित्य के क्षेत्र में योगदान हेतू य़ह सम्मान इन्हें प्राप्त हुआ. इस कार्यक्रम में बिहार विधान परिषद के उप सभापति श्री रामचंद्र पूर्वे मुख्य अतिथि थे. लोक चिंतन मासिक पत्रिका के बारहवें स्थापना दिवस पर य़ह कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
