- आश्रयहीन बच्चों के साथ करेंगे बिना किसी स्वार्थ के दशवीं तक बेहतर शिक्षा देने का अनुबंध
- एक प्रेस वार्ता में में की विधिवत घोषणा
नवगछिया के प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन और यहां के जाने माने समाजसेवी सुरेंद्र कुमार सुमन ने 50 आश्रयहीन बच्चों को मुफ्त शिक्षा और रहने खाने की घोषणा एक प्रेस वार्ता में सोमवार को की है. उन्होंने कहा कि वैसे बच्चे जिनके माता – पिता या दोनों में से एक का देहांत हो गया है, वैसे बच्चों के लिये वे अच्छी शिक्षा और रहने – खाने का इंतजाम दशवीं कक्षा तक करेंगे. उन्होंने कहा कि बिना किसी स्वार्थ के वे बच्चों के साथ अनुबंध करेंगे. नवगछिया अनुमंडल के नगर परिषद क्षेत्र सहित नवगछिया के किसी भी प्रखंड में रहने वाले बच्चे इस योजना का लाभ ले सकते हैं. बच्चों के चयन के लिये पहले आओ, पहले पाओ का नियम रखा गया है.
शिक्षा से दूर होती है गरीबी
वायु सेना से अवकाश प्राप्त सुरेंद्र कुमार सुमन ने कहा कि उनका बचपन गरीबी में बीता. लेकिन उनमें शिक्षा के प्रति ललक थी, इस कारण उन्होंने पढ़ाई पर खूब मन लगाया. वायु सेना में गए और देश की सेवा की. उन्होंने कहा, मेरा सपना था कि नवगछिया में एक अच्छा विद्यालय हो. करीब सात वर्ष पहले नवगछिया में विद्यालय की स्थापना की और उनका एक नया मिशन यहां शुरू हो गया. अब वे इस स्थिति में हैं कि 50 छात्र – छत्राओं की शिक्षा, रहने, खाने की व्यवास्था करने में सक्षम हैं.
भविष्य में छात्र – छत्राओं की संख्या में बढ़ोतरी करने की भी योजना है. सुरेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना जैसी त्रासदी में कई बच्चों ने अपने अभिभावकों को खो दिया तो दूसरी तरफ बीमारी, हादसों में कई बच्चों के सर से माता पिता या दोनों में से किसी एक का साया उठ जाता है. ऐसी स्थिति में सही मार्गदर्शन और समुचित संसाधन न मिलने के कारण बच्चों का भविष्य खराब हो जाता है. इन्हीं बच्चों की तरफ उन्होंने अपना हाथ बढ़ाकर एक छोटा सा प्रयास किया है. उम्मीद है नवगछिया के बुद्धिजीवी वर्ग उन्हें नैतिक समर्थन देंगे.