0
(0)

भागलपुर/निभाष मोदी

रोजगार मेला 2022 का विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने किया

भागलपुर,बिहार राज्य की सभी बेरोजगार युवक एवं युवतियों के लिए धमाकेदार खुशखबरी है कि पूरे बिहार राज्य में जिला स्तर पर रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है यह कार्यक्रम बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग अवर प्रादेशिक नियोजनालय भागलपुर द्वारा भागलपुर के जिला स्कूल परिसर में आयोजित की गई जिसमें आठवीं कक्षा से लेकर डिप्लोमा उत्तीर्ण सभी युवा भाग ले सकेंगे और नौकरी के सुनहरे अवसर प्राप्त कर सकेंगे ,गौरतलब हो कि बिहार रोजगार मेला 2022 में भाग लेने के लिए आज सुबह से ही जिला स्कूल के प्रांगण में युवाओं की भीड़ देखी गई ,सबों ने अपने दस्तावेजों को तीन तीन सीटों में तैयार कर सुबह से ही लाइन में खड़े दिखे, युवाओं में काफी खुशी की लहर देखी गई।

भागलपुर के जिला स्कूल के प्रांगण में दो दिवसीय रोजगार मेला का विधिवत उद्घाटन भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन,अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार एवं रोजगार मेला से जुड़े पदाधिकारियों ने सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलन कर किया, बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग अवर प्रादेशिक नियोजनालय भागलपुर के दो दिवसीय रोजगार मेला 2022 में प्रमंडल स्तरीय नियोजन से व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला नियोजक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत युवाओं के लिए निशुल्क रोजगार का यह सुनहरा अवसर प्रदान किया गया है, यह मेला 22 नवंबर और 23 नवंबर को आयोजित की गई है, मेले के आयोजन में जिला स्कूल परिसर में हजारों युवाओं की भीड़ देखी गई, नन मैट्रिक से उच्चतर योग्यता धारी बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए केवाईपी पास युवक-युवतियों के लिए भी रोजगार का सुनहरा अवसर है वही एनसीएस पोर्टल पर निबंधन की सुविधा अवर प्रादेशिक नियोजनालय भागलपुर कार्यालय एवं कार्यक्रम स्थल पर किया गया मेले में प्रवेश से लेकर अंतिम चरण तक की प्रक्रिया पूर्णता निशुल्क रखी गई है,

मेले में आवेदक अपने बायोडाटा योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र की छाया प्रति एवं पासपोर्ट साइज फोटो लेकर अपने हाथों में कतार वध दिखे, मेले में नन मैट्रिक से पूछी योग्यता धारी के लिए आईटीआई डिप्लोमा मेडिकल आदि से जुड़े कई क्षेत्रों के युवा इसमें अपनी भागीदारी के लिए सुबह से ही कतारबद्ध दिखे । कार्यक्रम में अवर प्रादेशिक नियोजनालय भागलपुर के सहायक निदेशक नियोजक भरत जी राम थे।

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने रोजगार मेला में आए युवाओं से कहा कि यह आप लोगों के लिए अच्छी पहल बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग ने की है युवा महिला पुरुष इसका भरपूर लाभ उठाएं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि भागलपुर में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के कुल 38 कंपनियों के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के 48 सौ से अधिक पद के लिए अवसर दिए जाएंगे ।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: