भागलपुर पुलिस ने 3 कांडों का खुलासा किया है ।इसमें 3 नाबालिक को पुलिस ने हिरासत में लिया है । वंही 6 अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । इसकी जानकारी सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेस वार्ता कर दी ।
नाथनगर थाना क्षेत्र में हुई थी लूट
17 अक्टूबर को नाथनगर थाना क्षेत्र के चानन नदी के समीप टोटो को लूट लिया गया था ।बताया जा रहा है कि अनिल मंडल अपने ग्रामीण के अशोक राम के साथ मुंगेर से घर लौट रहे थे । अशोक राम शौच करने गए ,इसी क्रम में 3 अपराधियों ने पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया और टोटो लूट ली गई थी ।
टाइगर पुलिस बनकर लूट की घटना को दिया था अंजाम
लोदीपुर थाना क्षेत्र में 3 अपराधियों ने टाइगर पुलिस बनकर लूट की घटना को अंजाम दिया था ।इशाकचक थाना क्षेत्र के रहने वाले अमन कुमार व उसके साथी करन कुमार घर जा रहा था । इसी दौरान 3 व्यक्ति स्कूटी से आए और अपने आप को टाइगर पुलिस बता कर जांच करने लगे । जांच के दौरान दोंनो के साथ बुरी तरह मारपीट की गई । पिस्टल दिखा कर खाते से 99 हजार 8 सौ रुपये ट्रांसफर करवाकर छोड़ दिया । मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया ।
सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक चैट करने में नाबालिग को लिया हिरासत में
इशाकचक थाना क्षेत्र का रहने वाला 17 वर्षीय नाबालिक को आपत्ति जनक चैट करने के मामले में हिरासत में लिया गया । बताया जा रहा कि आरिफ ( काल्पनिक नाम ) नामक युवक ने अपने दोस्त के साथ व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक चैट किया और उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ।मामले में पुलिस ने नाबालिक पर खुद केस कर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।
पदाधिकारियों को किया जाएगा सम्मानित
छापेमारी में संलिप्त अधिकारी व सिपाही को सम्मानित किया जाएगा