


नारायणपुर : लोक चिंतन मासिक पत्रिका के बारहवीं स्थापना दिवस पर नारायणपुर प्रखंड के जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के शाहपुर गॉव निवासी सुबे के पुर्व मंत्री ब्रहमदेव मंडल की पौत्रवधु एवं मुखिया दिनेश मंडल के पुत्र वधु अधिवक्ता रंजीत कुमार मंडल की पत्नी शिक्षिका सुनीता कुमारी बॉस्की को पटना के गॉधी संग्रहालय में बिहार विधान परिषद के उपसभापति रामचंद्र पुर्वे एवं बिहार हिन्दी प्रगतिशील समिति के सत्यनारायण प्रसाद के.

द्वारा लोक चिंतन विशिष्ट अतिथि का सम्मान प्रमाणपत्र के द्वारा साहित्य के क्षेत्र में अहम योगदान देने के लिए इन्हें सम्मान प्राप्त हुआ। जिसको लेकर प्रधानाध्यापक विनोद कुमार मंडल,शिक्षक रमेश कुमार,मनोज सिंह,अजीत कुमार पटेल,समाजसेवी टिंकू मंडल,सुमित कुमार यादव समेत अन्य बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने शिक्षिका सह कवयित्रि सुनीता बॉस्की को बधाई संदेश दिया है।
