पहले दिन 30 लोगों ने खुलाया खाता
नवगछिया। अनुमंडल स्थापना दिवस के मौके पर भारतीय स्टेट बैंक की नवगछिया बाजार शाखा द्वारा मंगलवार को शिविर लगा कर 30 नए बचत खाता खोले गए। मौके पर शाखा प्रबंधक शुभम कौशिक ने बताया कि नवगछिया अनुमंडल स्थापना दिवस (24 नवंबर) के मौके पर तीन दिवसीय बचत खाता खोलने का शिविर लगाया गया है।
इस मौके पर मंगलवार को पहले दिन युवाओं की भागीदारी ज्यादा रही। सभी नए खाता धारकों के एटीएम और चेकबुक सुविधा युक्त खाता खोला गया और मौके पर ही पासबुक निर्गत कर दिया गया। इसमें एसके दत्ता, श्वेता कुमारी, स्वप्नदीप आनंद ने काफी सहयोग किया। शाखा प्रबंधक शुभम कौशिक ने यह भी बताया कि बचत खाता खोलने का यह विशेष शिविर 24 नवम्बर अनुमंडल स्थापना दिवस तक चलेगा।