


नवगछिया – बाबा विशु राउत सेतु पर 15 नवंबर को श्रीपुर गांव के पास हुए टोटो लूट कांड मामले में पुलिस ने नारायणपुर के नवटोलिया निवासी मनोरंजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. मालूम हो कि पुलिस ने इस मामले में पूर्व में ही 3 अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने लूटी गई टोटो को बरामद कर लिया है जबकि घटना में प्रयुक्त सफारी वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
