नारायणपुर – नारायणपुर गांव के चकरामी मनरेगा भवन में स्वस्थ विभाग द्वारा रक्त गट अभियान चलाया गया. कम्युनिटी हेल्थ के चंदन कुमार बताते हैं कि फलेरिया संक्रमण रोकने के लिए इस तरह का कार्यक्रम किया जाता है ताकि लोगों में इस बीमारी के प्रति जागरूकता आए और लोग सतर्क रहें. फेलेरिया बहुत ही खातरनाक बीमारी है रात्रि में सैंपल इसलिए लिया जाता है कि.
इसके वैक्टेरिया दिन में छुप जाते हैं और रात्री में सक्रिय रहते हैं. समाचार लिखे जाने तक अस्सी लोगों का जांच हो चुका था. मौके लैब तकनीशियन राजीव रंजन, समाजसेवी सुमित यादव ,आशा कार्यकर्ता आशा मंजुला देवी,कुमारी मंजुल स्नेहा देवी, तिलों देवी, सुमित यादव, रंजीत कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.