नारायणपुर – जयपुर चुहर पूरब पंचायत वार्ड संख्या छः में अवस्थित आंगनबाङी केंद्र का निरीक्षण बुधवार को नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार ने किया. सामुदायिक भवन में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र अस्थाई तौर पर चल रहा था. जहां दीवार पर बच्चे को जानने के लिए कोई तस्वीर नहीं देख एसडीओ भड़क गए.सेविका को फटकारे जाने पर सेविका ने बताया कि केंद्र 99 का मुझे प्रभार मिला है.
वहीं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बलहा में शैक्षणिक और छात्रों की उपस्थिति पर प्रसन्नता जाहिर किया. मध्यान भोजन बंद रहने पर प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने पूछने पर बताया कि एक सप्ताह पूर्व चावल नहीं रहने पर वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया है लेकिन अबतक अप्राप्त है. एसडीओ ने कहा वरीय पदाधिकारी से बात कर जल्द समाधान करूंगा. पंचायत में जल नल योजना सहित अन्य योजनाओं का जांच किया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि किशोर कुमार, अजय कुमार ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद रहे.