भागलपुर/ निभाष मोदी
बयान बदलने के दबाव को लेकर एसआई का वॉइस मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल
भागलपुर बायपास थाना क्षेत्र के गौरा चौकी के जोड़ली गांव की मंगलवार को एक दुष्कर्म पीड़िता की मौत हो गयी है। मृतिका कोमल कुमारी जोड़ली निवासी उमेश मंडल की बेटी है। परिवार वालों ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि पीड़िता कोमल कुमारी की मौत आरोपी के द्वारा दुष्कर्म के दौरान जहर खिलाने की वजह से हुई। मां ललिता देवी के बयान के बाद युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले युवक रौशन कुमार पर दुष्कर्म कर जहर खिला देने का आरोप लगाया है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार 21 नवंबर की रात को आरोपी के द्वारा रात में घर मे घुसकरआरोपी ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया एवं परिजनों के देखते ही उनको धक्का देकर घर से फरार हो गया।वहीं स्थानीय थाना के एसआई ने फोन पर मृतका की मां से बात करते हुए कहा बयान बदल लो नहीं तो तुम ही खुद फंस जाओगी यह बात सीटीएसपी स्वर्णप्रभा तक पहुंच गई और स्वर्ण प्रभात ने कहा इस पर जांच की जा रही है अगर ऐसा पाया गया तो एसआई को जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई करते हुए निलंबित किया जाएगा
यह है पूरा मामला
पुलिस को दिए फर्द बयान के अनुसार मां ललिता देवी ने बताया है कि 21 नवंबर की रात को अपने घर के ऊपरी तल्ले पर अपनी बच्चियों के साथ सो रही थी। अचानक रात को नींद खुलने पर कोमल कुमारी नहीं दिखी। मां सोची की बेटी नीचे बाथरूम गयी होगी। लेकिन नीचे आकर जब कोमल की बहन मनीष ने देखा तो कोमल को आपत्तिजनक अवस्था मे रौशन कुमार के साथ पाया। हल्ला गुल्ला करने पर ललिता देवी भी नीचे आयी। लेकिन ज्यों ही दोनों ने मिलकर रौशन को पकड़ने की कोशिश की वह हाथ छुड़ाकर भाग गया। वहीं कोमल उल्टी करने लगी। घरवालों ने इलाज के लिए कोमल को मायागंज अस्पताल ले आए। लेकिन कोमल की इलाज के दौरान मौत हो गयी।
पिता उमेश मंडल ने बताया कि मैं अपने रिश्तेदार के शादी में गया हुआ था। घर मे सिर्फ मेरी पत्नी और बच्ची रह रही थी। इसी का फायदा उठाकर आरोपी मेरे घर मे घुसकर इस घटना को अंजाम दिया
गौरतलब हो कि परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी रौशन की पहले से ही इस घर के प्रति गंदी नजर थी ,कोमल की बहन मनीषा ने बताया कि जून के महीने में रौशन कुमार पहले भी एक बार घर मे घुसने का प्रयास किया था।मृतिका कोमल के पिता ने कहा बड़ी मुश्किल से घर परिवार का खर्च चलाता हूं। मेरी बेटी के साथ जो हुआ वह भगवान किसी के साथ ना होने दें।