


नारायणपुर – प्रखंड के शिल्प प्रशिक्षण भवन में बीएलओ का बैठक किया गया.जिसमें प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रमोद कुमार के द्वारा सभी बीएलओ को गरूड़ा एप के माध्यम से फॉर्म 6,7और 8 की एंट्री से संबंधित जानकारी दिया. एक ही गृह संख्या में दूसरे परिवार का नाम नहीं होना चाहिए. इसके अलावे मतदाता रजिस्टर एवं उससे संबंधित अभिलेख को तैयार करने का निर्देश दिया.बैठक में फारूक अली, दीपक कुमार सिंह, सदय कुमार, गोपाल कुमार, अनुप लाल दास, नीरोज राजक सहित सभी बीएलओ उपस्थित थे.
