प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बीते शनिवार को नशा मुक्ति दिवस के रूप में विभिन्न विद्यालयों के द्वारा प्रभात फेरी निकालते हुए नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ हीं सभी विद्यालयों में संविधान दिवस भी मनाया गया।
प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी कार्यालयों के द्वारा भी नशा मुक्ति दिवस मनाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार के नेतृत्व में नशा मुक्ति दिवस मनाते हुए अपने सभी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ नशा मुक्ति जागरूकता हेतु नारा लगाया गया।
वहीं विद्यालयों में विद्यालय प्रधान के नेतृत्व में नशामुक्ति (मद्य निषेध) की जागरूकता हेतु छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा अपने अपने पोषक क्षेत्रों में प्रभात फेरी निकाली गई , जिसमें नशा मुक्त रहे बिहार, सुरक्षित रहे घर परिवार, हम सब ने ठाना है, बिहार को नशामुक्त बनाना है, नशा मुक्ति से आई खुशहाली, दूर होगी सबकी बदहाली आदि नारे/स्लोगन लगाए गए। बैनर और स्लोगन लिखे तख्ती को हाथों में लेकर छात्र एवं छात्राओं ने सड़क मार्गों पर भ्रमण कर मद्य निषेध जागरूक करने का काम किया।
पुनः विद्यालय में संविधान दिवस भी धूमधाम से मनाया गया।
संविधान दिवस पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए महावीर सिंह मदरौनी उच्च माध्यमिक विद्यालय चापरहाट के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि 26नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान को अंगीकृत किया गया था। इसी दिन ही भारतीय संविधान के शिल्पकार डा० भीमराव अंबेडकर ने संविधान सभा के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र प्रसाद को भारतीय संविधान सपुर्द किए थे। गणतंत्र भारत में 26 जनवरी 1950 से संविधान अमल में लाया गया। इस मौके पर क्षेत्र के सभी विद्यालयों में छात्र छात्राओं के साथ शिक्षक/शिक्षकेत्तर कर्मियों ने अपने अपने मंतव्य के साथ उदगार भी प्रकट किया।