भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर,तिलकामांझी भागलपुर के मधुश्री कॉलोनी में रहने वाले संदीप मिश्रा का चयन संयुक्त राष्ट्र मास्टरमाइंड 2022 के लिए हुआ है उन्हें इंडस्ट्रियल नॉलेज साइंस एंड डिप्लोमेसी के क्षेत्र में विचार रखने एवं काम करने के लिए चुना गया है यह भागलपुर के लिए बहुत गौरव की बात है दरअसल संयुक्त राष्ट्र संघ ने इसके लिए दुनिया भर से अभी तक मात्र 30 लोगों का ही चयन किया है जिसमें इस वर्ष 6 लोगों का चयन हुआ है और भारत से भागलपुर के रहने वाले संदीप मिश्रा का चयन हुआ।
मधुश्री कॉलोनी स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए संदीप मिश्रा ने बताया की मेरा दायित्व होगा कि मैं यूएन सस्टेनेबिलिटी गोल 2030 को प्राप्त करने के लिए अपने देश और विश्व में जागरूकता फैलाऊं एवं सरकार व अंतरराष्ट्रीय संस्था को सुझाव भी दूं, हाल में ही हुए जिनेवा समिट का जिक्र करते हुए संदीप ने बताया कि उन्होंने वैश्विक समस्याओं जैसे जलवायु परिवर्तन, मल्टीलेटरलिज्म, हेल्थ क्राइसिस, फूड क्राइसिस, युद्ध इत्यादि को साइंस डिप्लोमेसी के द्वारा कैसे सुलझाया जाए इस पर अपना विचार रखा था।
संदीप का मानना है कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का अब सही वक्त आ चुका है उन्होंने कहा कि भारत में प्रतिभाशाली युवा एवं युवतियों की कमी नहीं है उनके लिए पर्याप्त अवसर मुहैया कराने की आवश्यकता है ज्ञात हो कि संदीप मिश्रा पेशे से इंजीनियर है और एक दशक से फ्रांस में ही रहते हैं इन्होंने फ्रांस स्थित ग्रेनेवल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से स्मार्ट ग्रिड एवं बिल्डिंग विषय से मास्टर की पढ़ाई की है।