मड़वा मौजा में जमीन चिन्हित
एसडीओ ,एसडीपीओ,सीओ ,आरओ ने किया जमीन का मुआइना
बिहपुर – बहुप्रतीक्षित एनएच106 मिसिंक लिंक (30किमी )बिहपुर से वीरपुर पर हरिओ गांव के समीप बने रहे टोल प्लाजा निर्माण में आ रही बाधा को दूर कर लिया गया है।ज्ञात हो की टोल प्लाजा निर्माण के बीच गुम्मा शाह अलैह हीरहमा का मजार आ रहा था.जिस कारण टोल प्लाजा निर्माण में बाधा आ रही थी.इसी बाधा को मजार कमिटी के सदस्यों व प्रशासनिक पदाधिकारियों से बातचीत के बाद सर्वसम्मति से मजार को स्थानांतरित करने पर सहमती बन गई.
मजार को वहां से हटा कर एनएच31 के समीप माइनर ब्रिज के पास मड़वा मौजा में मजार बनाया जाएगा।जिसको लेकर कार्य शुरू कर दिया गया.रविवार को नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार ,एसडीपीओ दिलीप कुमार चिन्हित जमीन का मुआइना करने पहुंचे।जहां प्रभारी सीओ रोहित कुमार व आरओ अमीर हुसैन और बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह भी मौजूद थे.इस मौके पर एसडीओ को सरकारी अमीन सौरभ गुप्ता ने नक्शा लेकर विस्तार से जमीन की जानकारी दिया.
उसके बाद एसडीओ उत्तम कुमार ने बताया की टोल प्लाजा निर्माण में आ रही बाधा को दूर कर लिया गया.मजार को सर्वसम्मति से शिफ्ट किया जा रहा है.जो जनहित व विकास से जुड़ा हुआ कार्य है।इस मौके मजार कमिटी के सदस्य इरफान आलम ,मास्टर अयूब ,मोहम्मद शोहराव ,जावेद खान ,हाफिज मुब्ब्सिर रजा,इमाम राकिम रजा,अबुल हसन ,मोइन साहब समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.