बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही एनडीए और महागठंबधन के नेताओं के बीच ट्वीटर, पोस्टर और शब्द बाण तेज हो गए हैं। बिहार में विपक्ष के नेता अब तक मुख्यमंत्री नीतीश को ही निशाने पर ले रखा था। लेकिन बिहार पर प्रधानमंत्री मोदी की सौगातों के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को भी अब अपने निशाने पर ले लिया है।
ताजा मामले में तेजस्वी ने प्रधानमंत्री मोदी के राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश पर किए ट्वीट पर तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि वे (भाजपा) अब बिहार की बात करते रहेंगे और चुनाव खत्म होते ही वे बिहार को भूल जाएंगे। तेजस्वी ने कहा पीएम ने अभी तक यहां पर बाढ़ की स्थिति का आकलन करने के लिए केंद्रीय टीम नहीं भेजी है। जहां तक फार्म बिलों का सवाल है, हम इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह के घटनाक्रम जिसमें राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने धरने पर बैठे सांसदों के लिए खुद चाय लेकर उन्हें पिलाने पहुंचे थे पर उपसभापति की तारीफ की थी। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘बिहार की धरती ने सदियों पहले पूरे विश्व को लोकतंत्र की शिक्षा दी थी। आज उसी बिहार की धरती से प्रजातंत्र के प्रतिनिधि बने श्री हरिवंश जी ने जो किया, वह प्रत्येक लोकतंत्र प्रेमी को प्रेरित और आनंदित करने वाला है।’
पीएम मोदी ने आगे लिखा, ‘हर किसी ने देखा कि दो दिन पहले लोकतंत्र के मंदिर में उनको किस प्रकार अपमानित किया गया, उन पर हमला किया गया और फिर वही लोग उनके खिलाफ धरने पर भी बैठ गए। लेकिन आपको आनंद होगा कि आज हरिवंश जी ने उन्हीं लोगों को सवेरे-सवेरे अपने घर से चाय ले जाकर पिलाई। यह हरिवंश जी की उदारता और महानता को दर्शाता है। लोकतंत्र के लिए इससे खूबसूरत संदेश और क्या हो सकता है। मैं उन्हें इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।’