5
(1)

बिहपुर – बहूप्रतीक्षित एनएच106 मिसिंक लिंक(30किमी ) बिहपुर से वीरपुर पर हरिओ गांव के पास बन रहे टोल प्लाजा निर्माण में आ रही बाधा को सर्वसम्मति से दूर कर लिया गया.वहीं मजार कमिटी के सदस्यों व प्रशासनिक पदाधिकारियों से बातचीत के बाद सर्वसम्मति से मजार को स्थानांतरित पर बात बन गई. वर्तमान मजार को वहां से हटा कर ठीक विपरीत दिशा में तुलसीपुर मौजा में बनाया जाना तय हुआ है।.जिसको लेकर कार्य शुरू भी कर दिया गया है।

बता दें की टोल प्लाजा निर्माण के बीच गुम्मा शाह अलैह हीरहमा का मजार आ रहा था.जिस कारण टोल प्लाजा निर्माण में बाधा आ रही थी.इससे पहले रविवार को नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार ,एसडीपीओ दिलीप कुमार जिस चिन्हित जमीन का निरक्षण करने पहुंचे थे.वहां कुछ कारणों से वहां मजार के स्थानांतर का कार्य संभव नहीं हो सका.मौके पर एसडीओ को सरकारी अमीन सौरभ गुप्ता ने नक्शा लेकर विस्तार से जमीन की विस्तृत जानकारी दी. उसके बाद एसडीओ उत्तम कुमार ने बताया की टोल प्लाजा निर्माण में आ रही बाधा को दूर कर लिया गया है.

कुछ कारणों से सर्वसम्मती से स्थानांतरण की जगह बदल दी गई है और कार्य प्रगति पर है.जो जनहित व विकास से जुड़ा हुआ कार्य है।इस मौके बिहपुर थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह,खरीक थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान, भवानीपुर ओपी प्रभारी रमेश साह, झंडापुर ओपी के प्रभारी थानाध्यक्ष पवन सिंह, नदी थाना प्रभारी अशोक चौधरी, बिहपुर बीडीओ सतीश कुमार ,खरिक बीडीओ, नारायणपुर बीडीओ, गोपालपुर बीडीओ समेत मजार कमिटी के सदस्य इरफान आलम ,मास्टर अयूब ,मोहम्मद शोहराव ,जावेद खान ,हाफिज मुब्ब्सिर रजा,इमाम राकिम रजा,अबुल हसन ,मोइन साहब समेत अन्य दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: