भागलपुर, भागलपुर में 2 दिनों तक चलने वाला कृषि यंत्रीकरण मेला की शुरुआत हो गई है, आज इसका विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने किया यह दो दिवसीय कार्यक्रम 29 और 30 नवंबर को कृषि भवन परिषद में आयोजित की गई है, वही कार्यक्रम के दौरान सभी प्रखंडों से आये किसान की मौजूदगी में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम का उद्देश्य है किसानों को सहूलियत के हिसाब से खेतों में यंत्र कम लागत में मिल सके और बड़े लागत में बैंक के द्वारा कुछ छूट मिल सके जिससे वह अपने फसल का उत्पादन अच्छे तरीके से कर सकें और उत्पादन में भी बढ़ोतरी हो,
वही कार्यक्रम के दौरान भागलपुर सांसद अजय मंडल ने कहा कि यह बिहार सरकार की अच्छी पहल है ,इससे किसान लाभान्वित होंगे और वह कुशलतापूर्वक किसानी कर पाएंगे और उत्पादन में भी वृद्धि होगी, खुशी की बात यह है कि यह कार्यक्रम 3 साल बाद आयोजित की गई है जिसमें तकरीबन 90 कृषि यंत्र को शामिल किया गया है, सांसद ने सबों को शुभकामनाएं देते हुए कहा बिहार सरकार आपके साथ है आप अपनी उपयोगिता के हिसाब से यंत्र को खरीदें और अपने किसानी में इसका उपयोग करें, कार्यक्रम के दौरान सांसद अजय मंडल के अलावे संयुक्त निदेशक जिला कृषि पदाधिकारी उपनिदेशक सहायक संरक्षण वैज्ञानिक पदाधिकारी सहायक संरक्षण मिट्टी पदाधिकारी दर्जनों वैज्ञानिक व सैकड़ों किसान कार्यक्रम में मौजूद थे।