नवगछिया | गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर उच्च विद्यालय के जर्जर भवन के पुनर्निर्माण को लेकर सैदपुर के युवाओं द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। धरना की अगुवाई संगम कुमार, विनीत कुमार, राजवीर कुमार, प्रशांत कुमार, ऋषभ कुमार, उर्फ भोलू , नितेश कुमार ,वैभव कुमार एवं अन्य युवाओं ने किया। धरना के समर्थन में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नितेंद्र सिंह गुलाब, राजपा नेता संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो, कांग्रेस नेता शंकर सिंह अशोक, राजद नेता सुमन कुमार सिंह उतर गए।
धरना को समापन कराने के लिए शिक्षा पदाधिकारी गोपालपुर विजय कुमार झा एवं गोपालपुर बीडीओ बीना देवी ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। परंतु युवाओं ने धरना समाप्त करने से साफ मना कर दिया। संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो और नितेंद्र सिंह उर्फ गुलाब ने एमएलसी संजीव सिंह से फोन के माध्यम से बात की उन्होंने माध्यमिक शिक्षा निर्देशक पटना को पत्र लिखने को कहा इस पर पहल करते हुए संजीव कुमार सिंह उर्फ जाबो ने पत्र लिख पटना के लिए रवाना हुए। एमएलसी संजीव कुमार सिंह के आश्वासन पर उनको एक पत्र सौंपकर धरना का समापन हुआ।